Gamesस्पोर्ट्सहरियाणा

धनाना की बॉक्सर बहू दर्शना घणघस व अन्य खिलाडिय़ों ने अमित शाह से की मुलाकात

भिवानी, (ब्यूरो): केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय पुलिस एंड फायर दल अभिनंदन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत कर टीम इंडिया के सभी खिलाडिय़ों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और सभी खिलाडिय़ों को 15-15 दिन की छुट्टी दी। इस मुलाकात में गांव धनाना की बॉक्सर बहू दर्शना घणघस पत्नी संदीप घणघस भी शामिल रही। इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रहे हैं। हमें देश के खिलाडिय़ों पर नाज है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाओं को लागू कर रही है जिसका खिलाडिय़ों को सीधा फायदा मिल रहा है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे उच्च शिक्षा के साथ-साथ अपने जीवन में खेल को भी अपनाए जिससे हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

Related Articles

Back to top button