
भिवानी,(ब्यूरो): अमेरिका में 26 जून से 6 जुलाई तक चल रही वल्र्ड पुलिस फायर गेम्स में गांव धनाना निवासी चेयरमैन दलीप सिंह घणघस की पौत्रवधू दर्शना घणघस पत्नी संदीप घणघस ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए गोल्ड मेडल जीत कर नारी सशक्तिकरण की एक मिशाल पेश की है। दर्शना घणघस ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिजनों व कोच को देते हुए कहा कि शादी के बाद भी महिला को परिजनों का सहयोग मिले तो वह आसमान की बुलंदियों को छू सकती है। उन्होंने कहा कि शादी के बाद उसके ससुराल वाले पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने जो सफलता हासिल की है वह सब उनके सहयोग, आशीर्वाद व मार्गदर्शन का परिणाम है।चेयरमैन दलीप सिंह घणघस ने दर्शना घणघस को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे हमारी बहु नहीं बेटी है हमें अपनी बेटी पर पूरा गर्व है। इसे महिलाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि दर्शना घणघस के गोल्ड मेडल जीतने से पूरे धनाना गांव में खुशी का माहौल है तथा बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर कोच भुपेन्द्र, जोगेंद्र धनाना, जितेन्द्र धनाना, वीरेन्द्र धनाना, डा. फूल सिंह धनाना, विजय पचगांवा, रघबीर ठेकेदार, अनिल बागनवाला, द्रोणाचार्य अवार्डी कोच जगदीश, ज्वाइंट डायरेक्टर डा. जोगिंदर सिंह, कोच वृषभान, कोच हेमंत, कोच नवीन, साई हॉस्टल के सभी कोच व खिलाडिय़ों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।