सैनी कल्याण परिषद ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित

भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय नेहरू पार्क के सामने स्थित सैनी धर्मशाला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारेह्वाह में सैनी कल्याण परिषद ने रक्तदाताओ को सम्मानित किया। एडवोकेट दीपक सैनी व हेमन्त सैनी ने संयुक्त रूप से बताया परिषद समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है और जब भी रक्त कोष मे रक्त की कमी होती है तब भी परिषद तत्काल प्रभाव से रक्त दान शिविर का ओयोजन करती है । सोनु सैनी व अभिषेक सैनी ने बताया कि परिषद के प्रधान भुपसिंह सैनी ने नेत्र दान, अन्ग दान, देह दान के लिए भी एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी प्रचार-प्रसार कर लोगों को पुनित कार्यों के लिए जागरूक करेगी। दीपक एडवोकेट, आदित्य सैनी, भुपसिह सैनी ने बताया कि जो रक्त दाता ना दिन देखता ना रात देखता एक फोन पर पहुंच जाता है हम उसे नमन करते हैं। सम्मान समारोह में दीपक महता, सलैन्दर सिंह, दीपक राज, सत्यदेव सैनी, प्रमोद सैनी, धर्मेन्द्र सैनी, पवन सैनी, संजय गोयल, प्रदीप, नवनीत सैनी, जगदीश चन्द्र पुर्व सरपंच, राजकुमार सैनी कोषाध्यक्ष, सुरेन्द्र सैनी महासचिव, सुभाष सैनी संगठन मन्त्री, राधेश्याम सैनी ठेकेदार, ईश्वर सैनी, दिनेश सैनी, अजय सैनी, लाला मिस्त्री, सुरजीत सैनी, चिरंजीलाल सैनी आदि को सम्मानित किया गया।