एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

फरीदाबाद में टला बड़ा रेल हादसा, पटरी के बेंड होने का लोको पायलट लगाई ब्रेक

फरीदाबाद: फरीदाबाद में बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल, मुंबई से देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस मेवला महाराजपुर अंडरपास में कंटेनर के फंसने के कारण डाउन लाइन पूरी तरह से बेंड हो गई थी। लोको पायलट ने ट्रैक को जब देखा तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोकी।

इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गाड़ी 

इस दौरान यदि ट्रेन रेलवे ट्रैक से निकलती बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें ये रात करीब 2:30 बजे देहरादून एक्सप्रेस नई दिल्ली की ओर जा रही थी। लोको पायलट ने तत्काल घटना की सूचना रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और धीमी रफ्तार से ट्रेन को पास करा कर मेंटेनेंस का काम शुरू कराया। रात करीब 3:00 बजे से बंद ट्रैक सुबह करीब 8:30 बजे बहाल हो पाई।

एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

ट्रैक को नुकसान पहुंचने के कारण सुबह के समय दिल्ली की ओर जाने वाली एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। इन ट्रेनों को फोर्थ लाइन से कौशन मेसेज (स्पीड ब्रेकर) के जरिए निकाला गया। इस मामले को लेकर GRP SHO राजपाल ने कहा कि यदि समय रहते लोको पायलट ने ट्रैक को नहीं देखा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Related Articles

Back to top button