धर्मात्मा नगरी है छोटी काशी : साध्वी तिलक श्री
भिवानी, (ब्यूरो): अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी तिलक श्री ने बजरंग बली कॉलोनी से विहार करके, तोशाम की तरफ कूच कर दिया। विहार से पहले साध्वी श्री ने सुरेंद्र जैन अधिवक्ता के आवास पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भिवानी छोटी काशी एक धार्मिक नगरी है। यहां के लोगों की रुचि धर्म और अध्यात्म में है। साध्वी श्री ने लोगों की श्रद्धा और भक्ति की खुले दिल से प्रशंसा की ओर कहा कि यहां के लोगों का प्यार सदैव याद रहेगा ।साध्वी महिमा श्री एवं साध्वी निर्णय प्रभा ने कहा कि उनके जाने के बाद भी धर्म, ध्यान में लगे रहना चाहिए। सुरेंद्र जैन ने अपने आवास पर पधारने के लिए साध्वी श्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की । इस अवसर पर मोहिनी देवी, सारिका जैन, आरती जैन, रमेश बंसल, लक्ष्मण अग्रवाल, अनिल सिंगला, नरेश बंसल, सन्मति जैन, गोपाल जैन, गौरव जैन, विकास जैन, सुषमा जैन , संस्कृति जैन ,मंजू जैन, सुभाष जैन, टेकचंद जैन, बैजनाथ जैन, वनिता ,सुनीता, रेनू, सौरभ जैन, रामौतार, उपासिका मधु जैन, प्रियंका जैन, सार्थक और सारांश जैन आदि उपस्थित रहे।




