हरियाणा

विधायक सुनील सांगवान की बहन के निधन पर शोक जताया

चरखी दादरी,(ब्यूरो): भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान की बहन व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की बेटी उषा कादयान का गत दिनों निधन हो गया। उनके निधन के बाद अनेक राजनीतिक, सामाजिक व अन्य संगठनों के अलावा अनेक लोग उनके दादरी निवास पर पहुंचे और शोक जताया। दादरी निवास पर पहुंचे लोगों ने उषा कादयान के निधन पर शोक जताया और पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व विधायक सुनील सांगवान परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हरियाणा व्यापार मंडल, वैश्य एजुकेशन सोसायटी सहित कई संगठनों ने शोक संदेश दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कर्नल रघबीर छिल्लर, पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान, भाजपा नेता मीनू बेनवाल, मोहित चौधरी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार, बलवान सांगवान, दलबीर गांधी, जेल अधीक्षक सत्यवान, शेर सिंह, रविंद्र गुप्ता, राजेंद्र रज्जू अहलावत, बलराम गुप्ता, भूपेंद्र फोगाट व जगत बाढड़ा सहित अनेक लोगों ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button