हवन से हुआ आइडियल स्कूल चांग के नए सत्र का शुभारंभ

भिवानी, ( ब्यूरो): गांव चांग स्थित आईडियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नए सत्र का शुभारंभ पंडित महेश शर्मा द्वारा हवन-अनुष्ठान से किया गया। इसकी शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके तथा पूजा अर्चना द्वारा की गई। सभी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधान गुराया राम, प्राचार्य नवीन पारीक, विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्य मा. सोमप्रकाश, सुनील रहेजा, हरीश रहेजा, पीआरटी हैड चारू मेहता तथा समस्त स्टाफ सदस्यों ने हवन में आहुति डाली। विद्यालय प्राचार्य नवीन पारीक ने बताया कि किसी भी कार्य का शुभारंभ हवन के द्वारा करना सर्वश्रेष्ठ होता है। हवन के माध्यम से वातावरण की शुद्धि के साथ-साथ मानव मन की भी शुद्धि होती है। सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा देवी-देवताओं का भी आशीर्वाद मिलता है। पूजा अर्चना करने के बाद समस्त स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्यों के साथ-साथ समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।