Love Marriage का आत्महत्या से The End…पढ़ें क्या है पूरा मामला

पानीपत (सचिन शर्मा) : पहले लव…फिर मैरिज और आज आत्महत्या। यह कहानी है पानीपत के दलबीर नगर के रहने वाले टैक्सटाइल डिजाइनर नितिन कुमार की, जिन्होंने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर उसी की चुन्नी से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों ने बताया कि नितिन की 6 साल पहले लव मैरिज हुई थी। परिजनों ने पत्नी पर पति के साथ मारपीट और हत्या करने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि नितिन के शरीर पर काफी चोटों के निशान मिले हैं। मृतक नितिन के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि नितिन की मौत कैसे हुई।