हरियाणा

बिजली के दाम और बीपीएल कार्ड पर सरसों तेल के बढ़ाए दाम वापस ले सरकार : प्रदीप गोयल

भिवानी,(ब्यूरो): जननायक जनता पार्टी के भिवानी हल्का के अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार जन विरोधी फैसले ले रही है, अभी पिछले महीने बिजली के दामों में भारी बढ़ोतरी की थी और अब सरकार ने गरीब लोगों को 40 रूपए में मिलने वाली दो लीटर सरसों तेल की बोतल का दाम बढ़ा कर 100 रूपए कर दिया है ।गोयल ने कहा कि सरकार के लगातार जन विरोधी फैसलों से समाज का हर वर्ग प्रताडि़त हो रहा है। लोगों ने बीजेपी की सरकार हरियाणा में उनके झूठे वादों में फंस कर बनवाई थी । लेकिन सरकार समाज के कमजोर वर्गों को राहत देने की बजाय परेशानियां पैदा कर रही है। गोयल ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले से ही तीन चार गुना बढकऱ आए बिजली के बिलों तथा महंगाई से त्रस्त थी ,आम जनता के साथ अब उद्योगो का अस्तित्व अब बिजली रेट बढऩे से खतरे में आ गया अगर उद्योग दूसरे राजयों में जने लगे तो बेरोजगारी बढ़ जाएगी,अब गरीबी की रेखा से नीचे वाले लोगों को हर महीने तेल भी महंगा खरीदना पड़ेगा । उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में हर महीने तकरीबन 47 लाख परिवारों को प्रति कार्डधारक पांच किलो गेहूं, एक किलो चीनी और दो लीटर सरसों का तेल सस्ते दामों पर सरकार की तरफ से दिया जाता है। गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई लगातार बढ़ रही है जिसकी सबसे बड़ी मार मध्यमवर्गीय परिवारों, बीपीएल कार्डधारकों , छोटे व्यापारियों, कर्मचारियों और किसानों को पड़ रही है। बेरोजगारी चरम पर है अधिकांश युवा बेरोजगार हैं । मनरेगा में मजदूरी करने वाले लोगों पर इस मंहगाई का ज्यादा असर पड़ेगा । गोयल सरकार से मांग की है जनहित में बिजली के रेट और उसको सरसों तेल के बढ़ाये दाम तुरंत वापस लेने चाहिए ।

Related Articles

Back to top button