लखनऊ: 9वीं के छात्र पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में FIR, स्कूल ने भी किया निलंबित

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मलिहाबाद के काकोरी थाना क्षेत्र के एक छात्र ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने नाराजगी जताई है. वहीं छात्र के खिलाफ स्कूल ने एक्शन लिया है. सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल ने छात्र को निष्कासित कर दिया है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छात्र की सोशल मीडिया पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस द्वारा छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को गुस्सा शांत हुआ.
कक्षा 9 के नाबालिक छात्र द्वारा सोशल मीडिया पर मोदम्मद साहब पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल ने छात्र को निष्कासित कर दिया है. स्कूल ने छात्र की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा कि इस तरह की किसी भी गतिविधि से स्कूल का कोई लेना देना नहीं है. स्कूल में किसी भी छात्र द्वारा फोन लगाना पूर तरह से प्रतिबंधित है.
छात्र ने शेयर की थी आपत्तिजनक पोस्ट
काकोरी थाना क्षेत्र का रहने वाले कक्षा 9 के छात्र द्वारा सोशल मीडिया पर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी नाराजगी जताई. काकोरी क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मलिहाबाद थाना पहुंचकर छात्र के खिलाफ मुदकमा दर्ज कराने की मांग की. पुलिस ने छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
स्कूल ने किया निष्कासित
वहीं सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल की तरफ से एक पत्र जारी किया गया जिसमें कहा गया कि सभी सम्मानित नागरिकों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल के कक्षा 9 के छात्र द्वारा एक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर किए जाने की जानकारी विद्यालय को प्राप्त हुई है. जिसको लेकर छात्र पर अनुसाशनात्मक कार्रवाई करते हुए छात्र को तत्काल प्रभाव से निष्काषित कर दिया है. विद्यालय में किसी भी छात्र द्वारा विद्यालय परिसर में फोन लाने व उसको संचालित करने पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा हुआ है. छात्र द्वारा किए गए पोस्ट से व अन्य किसी भी कृत के लिए विद्यालय से कोई सरोकार नहीं है और विद्यालय ऐसे किसी भी कृत का समर्थन नहीं करता है.




