धर्म/अध्यात्महरियाणा

ब्रह्मावत्सों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

भिवानी,(ब्यूरो): प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन की भारत सरकार से सेवानिवृत्त होने के सम्मान में जिले की सभी गीतापाठशालाओं के प्रमुख ब्रह्मावत्सों द्वारा बहादुरगढ़ से दिल्ली जोन प्रभारी राजयोगिनी बीके अंजली बहन के सानिध्य में सम्मान समारोह का आयोजन राजपूत धर्मशाला में किया गया। सम्मान समारोह में राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन के लौकिक माता-पिता विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि वे अपनी लौकिक पुत्री सुमित्रा को पूर्ण रूप से शिव परमात्मा के यज्ञ में सेवा के लिए समर्पित कर बहुत ही आनंदी महसूस करते हैं। राजयोगिनी बीके अंजली बहन ने कहा कि सुमित्रा बहन एक बहुत की कर्मठ और लगनशील बहन है। जिन्होंने 28 वर्ष सरकारी सेवा में रहते हुए भी परमात्म सेवा को भी उसी लगन और ईमानदारी के साथ निभाया। आज से पूरी तरह बाबा की बनकर बाबा के हर कार्य को और चार चांद लगाने का कार्य करेंगी और बड़ों के आदेशानुसार यज्ञ के नियमानुसार अपने जीवन को और सुंदर व सुलभ बनाकर चलेंगी। हमारी शुभकामनाएं व शुभभावनाएं हमेशा सुमित्रा बहन के साथ रहेंगी। राजयोगिनी बीके निर्मला बहन ने कहा कि आज वे बहुत खुश हैं, सुमित्रा बहन के रूप में आध्यात्म का जो पौधा उन्होंने लगाया था वह आज एक वट वृक्ष के रूप में बाबा की सेवा कर रहा है। इस अवसर पर राजयोगिनी बीके कोकिला रोहतक, राजयोगिनी बीके चेतना महम, राजयोगिनी बीके सुनीता बहादुरगढ़, बीके कीर्ति, बीके श्वेता, बीके आरती, बीके संतोष खरक, बीके अभय जैन, बीके कृष्ण रानीला, बीके भीम व स्टेट मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर सहित अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button