हरियाणा

मंच पर ही बालकनाथ पर भड़के मंत्री राव इंद्रजीत, बोले- दखल नहीं होगा बर्दाश्त

 रेवाड़ी। शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री नायब सैनी की धन्यवाद रैली में पहुंचे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का अंदाज बिल्कुल अलग नजर आया। भिवाड़ी से आने वाले रसायन युक्त पानी के मामले को सीएम के सामने उठाते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंच पर मौजूद राजस्थान में तिजारा सीट से विधायक बाबा बालक नाथ की तरफ इशारा किया।

उन्होंने कहा कि काफी प्रयासों के बाद धारूहेड़ा में रैंप बनाकर प्रदूषित पानी रोकने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन पिछले दिनों आपने (बाबा बालक नाथ) मौके पर पहुंचकर रैंप को तोड़ने की कोशिश की। इस तरह की दखल अंदाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतना सुनने के बाद मंच पर मौजूद नेता और बाबा बालक नाथ हंसने लगे।

भिवाड़ी के रसायनयुक्त पानी का किया जिक्र

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि धारूहेड़ा के लोग भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र से आने वाले पानी के जमाव के चलते नरकीय जीवन जीने को मजबूर थे। नेशनल हाईवे जाम रहता था। काफी प्रयासों के बाद रैंप बनाकर पानी को रोका गया था।

Related Articles

Back to top button