हरियाणा

रेवाड़ी: ग्रामीणों ने DTP पर गंभीर आरोप लगाए, कसोला थाने में दर्ज हुई कई शिकायतें, विवाद बढ़ा

रेवाड़ी  : जिला नगर योजनाकार (DTP) विभाग और स्थानीय लोगों के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव सुठानी के निवासियों ने कसोला थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए DTP मनदीप सिहाग पर घूस मांगने, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने, महिला से अभद्रता करने, किसान की फसल नुकसान पहुंचाने और अवैध निर्माणों में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

गांव के लोगों का कहना है कि DTP मनदीप सिहाग अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई के नाम पर पैसे मांगते हैं। आरोप है कि पैसे देने से मना करने पर तत्काल बुलडोजर लेकर पहुंच जाते हैं, जबकि जो लोग पैसे दे देते हैं, उनके अवैध निर्माण को नहीं छेड़ा जाता। 26 नवंबर को एक महिला ने भी थाने में शिकायत दी कि DTP ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी।

अवैध निर्माण हटाने को लेकर भी DTP टीम व ग्रामीणों के बीच हुई थी तीखी नोकझोंक 

इसी तरह एक किसान ने आरोप लगाया कि कार्रवाई के दौरान उसकी खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया गया। 24 सितंबर को गांव सुठानी में अवैध निर्माण हटाने को लेकर DTP टीम और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी। इस मामले में DTP मनदीप सिहाग ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निखिल सहित अन्य पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया था। वहीं अब ग्रामीणों ने भी 26 नवंबर को DTP के खिलाफ लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी है।

ग्रामीणों का कहना है कि वे सभी सबूतों के साथ जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले में भ्रष्टाचार की शिकायत करेंगे। इससे पहले भी रेवाड़ी के एक अन्य DTP खत्री पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज हो चुका है, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। उधर DTP मनदीप सिहाग ने सभी आरोपों को झूठा और निराधार बताया है। उनका कहना है कि वे सिर्फ नियम के अनुसार कार्रवाई कर रहे थे, इसी कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायतें पुलिस के पास हैं और मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button