
भिवानी (ब्यूरो): आगामी 14 से 17 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित डीवाईएसएसओ इंडौर स्टेडियम में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर जोनल वेट लिफ्टिंग वूमैन चैंपियनशिप-2024-25 के लिए भिवानी निवासी वेट लिफ्टिंग कोच विनोद प्रजापति को टैक्रीकल ऑफिशियल की जिम्मेवारी सौंपी है। एसोसिएशन भिवानी की उपाध्यक्ष राखी रोहिल्ला ने बताया कि विनोद कुमार प्रजापति इससे पहले भी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में ऑफिशियल की जिम्मेवारी का निर्वहन कर चुके है, जिनकी बेहरीन कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर ऑल इंडिया इंटर जोनल वेट लिफ्टिंग वूमैन चैंपियनशिप में भी उन्हे टैक्रीकल ऑफिशियल की जिम्मेवारी सौंपी गई है, जो कि भिवानीवासियों के लिए खुशी की बात है।