वर्षा जल संरक्षण कार्यक्रम आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): लोहारू रोड पर स्थित आर्देश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वर्षा जल संरक्षण व स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे अशोक भाटी ने बताया कि वर्षा जल को किस तरह से बचा कर दिनर्चया के दौरान पुन:प्रयोग मे ला सकते है।उन्होने पानी की शुद्धता व गन्दे पानी से होने वाली बीमारियों के बचाव ,जल सरंक्षण, खुले चल रहे नलों पर टूंटी लगवाने,पानी की बर्बादी को रोकने,पीने के पानी के उचित रखरखाव के बारे मे विस्तार से बताया। तथा विभाग के टोल फ्री 18001805678 नंबर के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम के अन्त सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।क्लब प्रधान नवीन जिंदल ने कहा कि विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन क्लब द्वारा समय समय परं करवाए जाते है। कार्यक्रम मे स्कूल स्टाफ सहित मैडम सरिता शर्मा, निशा जिंदल, जगदीश कुमार व रोटरी क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।