
भिवानी, (ब्यूरो): एक समय था जब सत्ता का मतलब चौधर होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है सरकार सत्ता को सेवा मानकर काम कर रही है । उक्त शब्द पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कहे । प्रो.रामबिलास शर्मा आज चंडीगढ़ से महेंद्रगढ़ जाते हुए कुछ समय के लिए स्थानीय विश्राम ग्रह में रुके थे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार ने कई कदम उठाए हैं और रोजगार व कौशल विकास के कार्यक्रम चलाये हैं। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही राज्य सरकार ने बिना पर्ची खर्ची के 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी हैं। अब तक 1 लाख 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन पर चलते हुए गरीबों के इलाज के लिए भी अनेक योजनाएं चलाई हैं। किडनी रोगियों के लिए सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त डायलिसिस सेवाएं शुरू की हैं। साथ ही, 70 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज सुविधा शुरू की है। उन्होंने कहा कि सरकार विकसित भारत बनाने में हरियाणा के अधिकतम योगदान के लिए कृतसंकल्प हैं। इसी संकल्प के तहत प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भी हम अपना अधिकतम योगदान करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है। भारत को एक समर्थ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ पीएम मोदी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़़ किया है, देश और प्रदेश में सडक़ों का जाल बिछा है। भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश पीएम मोदी के नेतृत्व में बना है और जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा। इस अवसर पर पुर्व प्रदेश सह मीडिया प्रमुख रीतिक वधवा, दशरथ सिंह, पवन जांगड़ा, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।