एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

ठंड शुरू होते ही चोर गिरोह सक्रिय, 23 गाड़ियों से बैटरी चोरी…CCTV में कैद वारदात

फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले में सर्दियां शुरू होने से पहले वाहनों की बैटरियां चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। चोरों के इस गिरोह ने सेक्टर 8 और बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी एरिया को निशाना बनाते हुए 23 गाड़ियों की बैटरी चोरी की है। कार मालिकों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने इस मामले में चोरों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चोरों ने सेक्टर-8 से 16 गाड़ियों और चावला कॉलोनी से 7 गाड़ियों से बैटरी चुराई है। चोरों की यह करतूत गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। गाड़ियों से बैटरी चोरी होने का मामला शिकायतकर्ता द्वारा दी गई है। सीसीटीवी के आधार पर चोरों की खोजबीन की जा रही है, जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होगा।

Related Articles

Back to top button