बहादुरगढ़ में प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वालों पर कार्रवाई, लगाया 1.25 लाख जुर्माना
बहादुरगढ़ : नगर परिषद और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 413 किलोग्राम पॉलीथिन को अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा 5 दुकानदारों पर 1.25 लाख का जुर्माना लगाया है।
413 किलोग्राम पॉलीथिन बरामद
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ नगर परिषद और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने शहर के कई बाजारों, सब्जा मंडी, पुराने कमेटी चौक पर दस्तक दी। इस निरीक्षण अभियान दौरान दुकानदारों के पास 413 किलोग्राम पॉलीथिन बरामद हुआ। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 दुकानदारों के 25-25 हजार रुपए के चालान किये और लगाए गए जुर्माना भरने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। इन 5 दुकानदारों पर कुल 1 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। नगर परिषद और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम की कार्रवाई के चलते दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई और जुर्माना से बचने के लिए कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करके इधर-उधर चले गए।
5 दुकानदारों पर लगाया जुर्मानाः सफाई निरीक्षक
इस कार्रवाई को लेकर बहादुरगढ़ नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सुनील हुड्डा ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग रोकने को लेकर नगर परिषद की ओर से समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम कार्रवाई में 5 दुकानदारों के पास से 413 किलोग्राम पॉलीथिन बरामद किया गया है। इन दुकानदारों पर 1 लाख 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। साथ में उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहने वाली है।