हरियाणा

खिलाड़ी की मौत पर राजनीति करने वाले राजनेता नहीं हैं योग्य: योगेश्वर दत्त

सोनीपत  : हरियाणा के रोहतक में एक युवा होनहार खिलाड़ी ने हादसे में दम तोड़ दिया और उसके बाद विपक्ष लगातार सरकार की खेल नीति को सवालों के घेरे में लेकर सरकार पर जमकर जुबानी बाण चलाए जा रहा है तो पूर्व पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदना जताई तो उन्होंने हरियाणा सरकार का बचाव किया। योगेश्वर दत्त ने जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट का बिना नाम लिए जमकर हमला किया।

सोनीपत में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी नेता और पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त से जब मीडिया ने लाखन माजरा में बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अधिकारियों को रखना ध्यान चाहिए था, खेल में चोट लगना स्वाभाविक है, लेकिन इस तरह से हादसे नहीं होने चाहिए।हादसों को रोकने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। एक परिवार ने अपना बेटा और देश ने एक होनहार खिलाड़ी खो दिया। सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

योगेश्वर दत्त ने पीड़ित परिवार से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान की मुलाकात को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि इस तरह के हादसों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। ऐसे मामलों पर राजनीति करने वाले राजनेता कहलाने के लायक नहीं है। तो कांग्रेस के नेताओं को हरियाणा सरकार की खेल नीति पर सवालियां निशान उठाने पर योगेश्वर दत्त ने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की खेल नीति बहुत अच्छी है, केवल अपने खिलाड़ियों को ईनाम दे रहे हैं। कांग्रेस में तो आधार कार्ड और हरियाणा का सर्टिफिकेट बनवाकर खेलने वालों को भी ईनामी राशि दी जाती थी तो जुलाना से कांग्रेस विनेश फोगाट का नाम लिए बिना उसपर पर कटाक्ष करते हुए नजर आए। योगेश्वर दत्त ने कहा कि जो दंड के हकदार उनको भी ईनाम में सरकार ने प्लॉट और ईनामी राशि दी, सरकार इससे क्या बेहतर करेगी।

Related Articles

Back to top button