हरियाणा

बच्चों को बचपन छीन रही अवैध अकेडमी : रामअवतार शर्मा प्रदेशाध्यक्ष प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा

20 मार्च तक अवैध अकेडमी बंद नहीं की तो प्राईवेट स्कूल उपायुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन : रामअवतार शर्मा

भिवानी, (ब्यूरो): बच्चों के बचपन व उनके जीवन को बचाने के उद्देश्य से प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने बगैर मान्यता चल रही अकेडमी के खिलाफ अभियान चलाते हुए गैर मान्यता प्राप्त अकादमी को बंद करवाने का 20 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है। क्योंकि नए कानून के तहत 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों को स्कूल टाईम में स्कूल में ही रहने का नियम बनाया है तथा कोई भी अकेडमी 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों को स्कूल टाईम में कोचिंग नहीं दे सकती। यह बात प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने भिवानी में प्राईवेट स्कूलों की मीटिंग लेने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान कही। रामअवतार शर्मा ने बताया कि बगैर मान्यता के चल रही अकेडमियों में बच्चों का सर्वांगीण विकास ना होकर बच्चों के अभिभावकों को डॉक्टर, इंजीनियर या फला अधिकारी बनाने के झूठे सपने दिखाए जाते है तथा मोटी फीस वसूली जाती है। इन अकादमियों में बंद कमरों में बच्चों को सिर्फ विषय ज्ञान ही दिया जाता है, जबकि बच्चों का नेतृत्व सर्वांगीण विकास से ही निखर पाता है। उन्होंने कहा कि उनकी एसोसिएशन ने प्राईवेट अकेडमियो के खिलाफ अभियान की शुरूआत भिवानी से की है। 20 मार्च तक यदि भिवानी जिला की 87 अकादमियों को बंद नही किया जाता तो जिला के प्राईवेट स्कूल उपायुक्त को ज्ञापन देकर इस बात का विरोध जताएंगे। इसके बाद वे राज्य सरकार के किसी भी सरकारी कार्यक्रम में अकेडमी बंद होने तक सहयोग नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भिवानी जिला की 37 अकादमियों को उनकी एसोसिएशन की मांग पर नोटिस भेजे गए थे, परन्तु नोटिस भेजने के बाद प्रशासन व शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की तथा यह अकेडमियां वर्ष भर यू ही चलती रही। उन्होंने आरोप लगाया कि इन अकेडमियों में पढऩे वाले बच्चें अंधी दौड़ में मानसिक रूप से पीडि़त होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाते है। जबकि स्कूलों में पढ़ाई के अलावा विभिन्न गैर शैक्षणिक गतिविधियां खेल, भाषण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों को भाग लेने का मौका मिलता है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने दावा किया कि स्कूलों में ही अच्छे नागरिक तैयार होते है। उन्होंने बताया कि भिवानी के बाद अन्य जिलों में भी इस प्रकार के अभियान को प्राईवेट स्कूल वेफलेयर एसोसिएशन हरियाणा द्वारा चलाया जाएगा, ताकि गैर मान्यता प्राप्त अकादमियों को बंद किया जा सकें।

Related Articles

Back to top button