टेक्नोलॉजी

OpenAI स्टडी में खुलासा: इन 3 कामों के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है ChatGPT

OpenAI का ChatGPT दुनिया के सबसे लोकप्रिय एआई चैटबॉट्स में से एक है. करोड़ों लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं, यही वजह है कि कंपनी लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें नए-नए फीचर्स को जोड़ रही है. न केवल नए फीचर्स को जोड़ा जा रहा है बल्कि कंपनी चैटजीपीटी की क्षमता को भी बढ़ाने पर काम कर रही है. लोगों के बीच ये एआई टूल बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल किस काम के लिए कर रहे हैं?

बहुत से लोगों को लगता है कि कोडिंग के लिए सबसे ज्यादा चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है. हाल ही में कंपनी द्वारा किए गए अध्ययन से पता चलता है कि कोडिंग नहीं बल्कि तीन ऐसे काम हैं जिनके लिए सबसे ज्यादा चैटजीपीटी का इस्तेमाल होता है.

इन तीन कामों के लिए हो रहा है ChatGPT का सबसे ज्यादा इस्तेमाल

OpenAI का कहना है कि यह नया शोध सबसे बड़ा शोध है, जिसमें कंपनी ने गोपनीयता बनाए रखते हुए 15 लाख लोगों से बातचीत का विश्लेषण किया है. शोध के निष्कर्षों से पता चलता है कि लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल मुख्य रूप से तीन काम के लिए कर रहे हैं, पूछना (Asking), Doing और व्यक्त करना (Expressing).

लगभग 49 फीसदी लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल सवाल पूछने के लिए करते हैं, लगभग 40 फीसदी लोग काम में सहायता (जैसे ईमेल लिखना, प्लानिंग आदि) के लिए चैटजीपीटी का सहारा लेते हैं. वहीं, लगभग 11 फीसदी लोग खुद को व्यक्त यानी एक्सप्रेस करने के लिए (व्यक्तिगत बातचीत) के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

OpenAI इकनॉमिक रिसर्च टीम ने हार्वर्ड के इकोनॉमिस्ट डेविड डेमिंग के साथ मिलकर एक वर्किंग पेपर रिलीज किया है. इस पेपर के अनुसार, अधिकांश यूजर्स सवाल पूछने के लिए, प्रेक्टिकल गाइडेंस प्राप्त करने के लिए और राइटिंग असिस्टेंट के लिए भी सबसे ज्यादा चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button