भाखड़ा बांध से लेकर एयरबेस तक की दी पाकिस्तान को जानकारी… पंजाबी यूट्यूबर जसबीर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

पंजाब के रूपनगर जिले से गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर सिंह के खिलाफ जासूसी के गंभीर आरोपों को लेकर पुलिस ने कोर्ट में 1700 पन्नों की एक चार्जशीट पेश की है. चार्जशीट में किए गए खुलासों के अनुसार, जसबीर सिंह पर पाकिस्तान के लिए खुफिया जानकारी शेयर करने का आरोप है. बताया गया है कि उसने भाखड़ा नांगल डैम, एक महत्वपूर्ण फाइटर एयरबेस और एक बड़े सैन्य ठिकाने की तस्वीरें और संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाईं. पुलिस की जांच में सामने आए इन तथ्यों ने सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है.
जांच में खुलासा हुआ है कि जसबीर सिंह के पाकिस्तान में लगभग 120 लोगों से संपर्क थे, जिनमें कई आईएसआई अधिकारी भी शामिल थे. वह लगातार पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट शाकिर के संपर्क में था, जिसका नंबर उसने जट रंधावा के नाम से अपने फोन में सेव कर रखा था. पाकिस्तान यात्रा के दौरान उसने वहां कई होटलों में ISI अधिकारियों से मुलाकात की. जांच में यह भी सामने आया है कि जसबीर सिंह के पास दो पासपोर्ट थे. जसबीर सिंह अब तक तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है.
पाकिस्तान की एंबेसी और आर्मी अधिकारियों से संपर्क
यूट्यूबर जसबीर सिंह की मुलाकात पाकिस्तान के यूट्यूबर नासिर ढिल्लो के जरिए एक दानिश नाम के अधिकारी से हुई. दानिश पाकिस्तान के दूतावास से जुड़ा था. जसबीर सिंह और दानिश की कई बार मुलाकात हो चुकी है. जसबीर जासूसी के आरोप में पहले से ही गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ भी पाकिस्तान एंबेसी गया था. एंबेसी में उसकी मुलाकात पाकिस्तानी आर्मी अधिकारियों से भी हुई थी.
लैपटॉप से डेटा डिलीट किया
दानिश ने जसबीर से भारतीय सिम कार्ड मांगे थे, लेकिन जसबीर उन्हें भारत के सिम कार्ड उपलब्ध नहीं करवा पाया. इसके अलावा जसबीर ने अपना लैपटॉप पाकिस्तान के एक इंटेलिजेंस अधिकारी को सौंप दिया था. गिरफ्तारी से पहले जसबीर ने अपने लैपटॉप और मोबाइल से काफी सारा डेटा डिलीट कर दिया था. डिलीट किए गए डाटा को अब टेक्निकल टीम रिट्रीव करने की कोशिश कर रही है. पाकिस्तान के लिए जासूसी किए जाने के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ संपर्क में रहने के आरोप में जून में जसबीर की गिरफ्तार की गई थी.




