शिक्षा का व्यावहारिक एवं कल्याणकारी होना आवश्यक : प्रो दीप्ति धर्माणी
सीबीएलयू के ओल्ड कैंपस में सावन महोत्सव का आयोजन
भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में युवा कल्याण विभाग एवं हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सावन महोत्सव कार्यक्रम विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में आयोजित किया गया । सावन महोत्सव कार्यक्रम की मुख्य संरक्षक कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी एवं सह संरक्षक कुलसचिव डॉ भावना शर्मा तथा संयोजक डॉ सुरेश मलिक तथा सह संयोजक डीन प्रो सुनीता भरतवाल थे। सावन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कलाकार एवं क्षेत्रीय निदेशक हरियाणा कला परिषद गजेंद्र फौगाट एवं विशिष्ट अतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ की धर्मपत्नी प्रेमलता सर्राफ, एडवोकेट मुकेश चौहान, डॉ राजनरायन पंघाल, सीमा बंसल, पूर्व कुलसचिव डॉ ऋतु सिंह, डॉ कीर्ति चौहान ने शिरकत की। सावन महोत्सव एवं नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ हवन यज्ञ कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने सावन महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा और सावन दोनों ही समानार्थी हैं । सावन की फव्वारे बंजर धरती को हरा भरा कर देती हैं ठीक उसी प्रकार शिक्षा भी जीवन से अज्ञानता रूपी अंधकार को मिटाकर प्रकाशमय बनाती है। आज सावन महोत्सव के साथ दीक्षारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का व्यावहारिक एवं कल्याणकारी होना आवश्यक है। अंतरराष्ट्रीय कलाकार एवं क्षेत्रीय निदेशक हरियाणा कला परिषद गजेंद्र फौगाट ने अनेक लोक गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कुलसचिव डॉ भावना शर्मा ने कहा कि सावन का त्यौहार हमें प्रकृति के प्रति मैत्रीपूर्ण भाव रखने का संदेश देता है। यह हर्षौल्लास का पर्व है। उन्होंने कहा कि हमें यह कदापि नहीं भूलना चाहिए कि यदि प्रकृति को नुकसान पहुंचाने का काम करेंगे तो हमारा भी जीवन खतरे में पड़ सकता है। इसलिए सभी जीवों का सम्मान करें। डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं सावन महोत्सव कार्यक्रम संयोजक डॉ सुरेश मलिक ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए सावन महोत्सव पर विस्तृत जानकारी दी। सभी अतिथियों एवं सहभागियों का धन्यवाद एवं आभार डॉ सोनल शेखावत ने किया। विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्व निर्मित उत्पादों की स्टालें लगाई गई । इस अवसर पर प्रो संजीव कुमार,प्रो ललिता गुप्ता,प्रो एस के कौशिक,प्रो सुनीता भरतवाल,प्रो नितिन बंसल,प्रो विपिन जैन,डॉ स्नेहलता शर्मा,सहायक कुलसचिव बलजीत शर्मा, अभियांत्रिकी सलाहकार केके शर्मा सहित अनेक शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।




