राजनीति

दिल्ली-NCR में बढ़ेगा पारा, बिहार-झारखंड में आंधी बारिश, जानें-अपने इलाके का हाल

दक्षिण-पश्चिम मानसून के समय से पहले आ गया. इसी वजह से दक्षिण से लेकर पश्चिम और पूर्वोत्तर तक में मूसलाधार बरसात देखने को मिली. हलांकि अब मौसम में सुधार आने संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अब बारिश का दौर थमने और पारे के चढ़ने की संभावना जताई है. दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों का मौसम बदल सकता है और तापमान बढ़ सकता है.

देश की राजधानी में आज यानी पांच जून को बिजली चमक सकती है. आंधी बरसात देखने को मिल सकती है. तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चल सकती हैं, लेकिन आज के बाद से देश की राजधानी में मौसम बदलना शुरू हो जाएगा. 5 जून के बाद दिल्ली-एनसीआर का तापमान बढ़कर 39-40°C तक जा सकता है. ऐसे में देश की राजधानी में हीट-वेव या लू जैसी स्थिति राज्य में देखने को मिल सकती है.

यूपी में बरसात पर लगेगा ब्रेक

उत्तर प्रदेश में बरसात पर ब्रेक लगने वाला है. हालांकि मौसम विभाग की माने तो आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बरसात और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं कल नोएडा और गाजियाबाद समेत दर्जनों जिलों में भीषण गर्मी शुरू हो सकती है. अगले 6-7 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ सकता है.

बिहार- झारखंड में आंधी बारिश

वहीं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में आज तेज हवा के साथ बारिश होने की संभवना मौसम विभाग ने जताई है. इसके अलावा तेज (60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से) हवाएं भी चल सकती हैं. राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से अनेक हिस्सों में बरसात देखने को मिल रही है. पांच जून को भी बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं आंधी बारिश होगी. कल से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और तापमान 3 से 5 डिग्री बढ़ेगा.

पूर्वोत्तर राज्यों के मौसम का हाल

हरियाणा में तापमान फिर 40°C के करीब पहुंच सकता है. यह गर्म और शुष्क मौसम कल से 11 जून तक रह सकता है. इस दौरान बारिश की कोई विशेष उमीद नहीं है. पूर्वोत्तर राज्यों में आज कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. यही नहीं मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में अगले सात दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है.

Related Articles

Back to top button