पंजाब: मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल का इस्तीफा, विभाग की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर छोड़ा पद

पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस्तीफा दे दिया है. पंजाब सरकार के सूत्रों के हवाले से ये खबर आई है. माना जा रहा है कि विभागों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के आधार पर आलाकमान की ओर से इस्तीफा दिए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ा है. कुलदीप सिंह आम आदमी पार्टी की सरकार में NRI अफेयर्स मिनिस्टर थे.
कुलदीप सिंह धालीवाल अजनाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. कुलदीप सिंह धालीवाल का जन्म 1962 में पंजाब के अजनाला में हुआ था. उनके पिता का नाम हरबंस सिंह है. कुलदीप सिंह ने 10वीं तक की पढ़ाई अमृतसर के सरकारी स्कूल से की है.
अजलाना सीट से दर्ज की जीत
अपने राजनीतिक जीवन के शुरुआती वर्षों में उनका कांग्रेस से नाता रहा. धालीवाल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाग लेने के लिए अमेरिकी नागरिकता त्याग दी थी. उन्होंने 2014 में अमेरिका छोड़ दिया और 13 साल वहां रहने के बाद राजनीति में शामिल होने के लिए वापस आ गए.
धालीवाल ने दावा किया था कि अमेरिका जाने से पहले उन्हें जगदेव कलां गांव का सरपंच चुना गया था. 2022 के पंजाब चुनावों में आम आदमी पार्टी ने अमृतसर से धालीवाल के रूप में अपने एनआरआई मामलों के मंत्री को चुना था. वह 2019 के लोकसभा चुनावों में हार गए थे. उन्हें सिर्फ 20,087 वोट मिले थे, जो कुल डाले गए वोटों का मात्र 2.34 प्रतिशत था.
कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला ने 4.45 लाख से अधिक वोट हासिल करके आराम से चुनाव जीता था. हालांकि, आप की लहर पर सवार होकर धालीवाल ने 2022 का विधानसभा चुनाव अजनाला विधानसभा सीट से जीत लिया.
19 मार्च, 2022 को पंजाब राजभवन में उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. धालीवाल को मान मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री के रूप में पंजाब सरकार के तीन विभागों का प्रमुख नियुक्त किया गया: ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और एनआरआई मामले विभाग.