हरियाणा

पूर्व मंत्री स्व. रामभजन अग्रवाल पर्यावरण प्रेमी थे : नरेश मीनू अग्रवाल

अग्रवाल परिवार ने चलाया एक पौधा मां के नाम अभियान

भिवानी, (ब्यूरो): पूर्व मंत्री स्व. बाबू रामभजन अग्रवाल की पुण्यतिथि पर अग्रवाल परिवार द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान महम रोड़ स्थित गौशाला में अनेक प्रकार के पौधे रोपित किए गए। पौधा रोपण अभियान में मुख्यरूप से गौशाला प्रधान मोहन लाल बुवानीवाला, चिनार फेब्रिक्स के चेयरमैन नंदकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक पुरूषोत्तमदास अग्रवाल, सीबीएलयू उपकुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी, पूर्व सूचनाआयुक्त भुपेन्द्र धर्माणी उपस्थित रही। भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेश मीनू अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर भाजपा ने एक पौधा मां के नाम जो अभियान चलाया हुआ है उसी के तहत पूर्व मंत्री स्व. बाबू रामभजन अग्रवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर अग्रवाल परिवार द्वारा पौधे रोपित किए गए। अग्रवाल ने आगे बताया कि बाबू जी ने अपने जीवन काल में श्रीगौशाला में प्रति वर्ष पर्यावरण के अवसर पर अनेकों पौधे लगवाते थे। वे मानते थे कि स्वस्थ वातावरण से मानव का जीवन भी स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर श्रीगौशाला ट्रस्ट के प्रधान मोहन लाल बुवानीवाला ने बताया कि जो मुहिम अग्रवाल परिवार द्वारा एक पौधा मां के नाम की है गौशाला में जितने भी पौधे रोपित किए गए हैं उनकी देखरेख की जिम्मेवारी गौशाला ट्रस्ट की होगी। इस अवसर पर गौशाला ट्रस्ट के पदाधिकारी, शहर के गणमान्य व्यक्ति व अग्रवाल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button