सावन के दूसरे सोमवार हाथों पर लगाएं मेहंदी के ये डिजाइन, सब करेंगे तारीफ

मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही सुंदर और यूनिक लग रहा है. इसमें हाथी और कमल का चित्र बनाकर इसे थ्री डिजाइन दिया गया है. आप भी इसे कॉपी कर सकती हैं, खासकर अगर आप कुछ यूनिक डिजाइन चाहती हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

अगर आप भरे हाथ मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. इसमें फूल और जाली का डिजाइन डाला गया है. आप भी सावन के दूसेर सोमवार पर इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. इसे घर पर लगाना भी आसान है.

इस मेहंदी डिजाइन में फूल और पत्तियों का डिजाइन बनाया गया है. अगर आपको सिंपल और सोबर मेहंदी लगवानी है, तो इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसे आप घर पर भी आसानी से लगवा सकती हैं.

मेहंदी का ये डिजाइन बहुत बेहतरीन लग रहा है. इसमें हाथों पर फूल बनाकर आसपास बहुत ही सुंदर डिजाइन डाला गया है. अगर आप फूल के डिजाइन वाली मेहंदी पसंद है, तो आप इसे कॉपी कर सकती हैं. इसे घर पर भी आसानी से लगाया जा सकता है.

गोल मेहंदी डिजाइन में जाली और फूल का चित्र बनाया है. आप भी सावन के पहले सोमवार पर मेहंदी के इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. अगर आप मेहंदी लगाने के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पा रही हैं, तो इस डिजाइन को लगवा सकती हैं. इसे लगाने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा.

इस डिजाइन में पूरे साथ पर मोर का चित्र बनाया गया है. यह बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. आपने नॉर्मल डिजाइन में कहीं मोर का डिजाइन तो बहुत देखा होगा है, लेकिन ये पूरे हाथ पर मोर का डिजाइन बहुत ही बेहतरीन लग रहा है.