हरियाणा

पटवारी व कानूनगो का दसवें दिन की विरोध जारी

काली पट्टी बांधकर कर रहे हैं कार्य

भिवानी, (ब्यूरो): दी पटवार एवं कानूनगो की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर सोलह जनवरी को हरियाणा सरकार द्वारा पटवारियों को भ्रष्ट बताकर जारी की गई लिस्ट के विरोध में अतिरिक्त हल्का का कार्य नहीं किया। भिवानी पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला उप प्रधान विकास राठी ने बताया कि बुधवार को भी जिले के तमाम पटवारी और कानूनगो ने रोष स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया जो दसवें दिन भी जारी रहा। जिला प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि जब तक सरकार इस जारी पत्र को निरस्त नहीं करेगी तब तक हम अतिरिक्त सर्कल का काम नहीं करेंगे सोमवार बीस जनवरी से सभी पटवारियों ने अतिरिक्त सर्कल का कार्य छोड दिया है। शुक्रवार शाम को राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें फैसला हुआ कि समस्त हरियाणा के पटवारी व कानूनगो इकतीस जनवरी तक अतिरिक्त सर्कल को छोडकऱ अपने मूल सर्कल का काली पट्टी बांधकर आम जनता का कार्य करेंगे। इकतीस जनवरी को आगामी रणनीति बनाने के लिए राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button