पंजाब में अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, अवैध हथियार व हेरोइन सहित 4 सदस्य गिरफ्तार
आरोपी की तलाशी के दौरान उससे 4 अवैध पिस्तौल तथा 300 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी एक अंतर्राज्यीय खतरनाक अपराधी है।
कपूरथला : कपूरथला पुलिस ने बड़े स्तर पर हथियारों तथा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को 7 अवैध पिस्तौलों तथा 300 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कपूरथला में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता ने बताया कि जिले में चल रही अपराध विरोधी मुहिम के तहत एस.पी (डी) सरबजीत राय तथा डी.एस.पी. (डी) गुरमीत सिंह की निगरानी में सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने पुलिस टीम के साथ शहर के कांजली मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान जब एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो उसने भागने की कोशिश की परंतु पुलिस टीम ने आरोपी को काबू कर लिया, जिसने अपना नाम व पता नीरज कुमार उर्फ धीरज कुमार उर्फ धीरज यादव निवासी जिला मुजफ्फर नगर बिहार बताया।
आरोपी की तलाशी के दौरान उससे 4 अवैध पिस्तौल तथा 300 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी एक अंतर्राज्यीय खतरनाक अपराधी है। आरोपी ने खुलासा किया कि वह नवंबर 2023 में लुधियाना जेल से जमानत पर आया था तथा इन दिनों लुधियाना की फौजी कालोनी में किराए के मकान में रहता है। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने बरामद पिस्तौल बिहार में अपने किसी साथी से 25000 रुपए से लेकर 30 हजार रुपए की कीमत पर खरीदे थे तथा वह इन्हें पंजाब में महंगे दामों पर बेचता था।