उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में दो और षड्यंत्रकारी गिरफ्तार

नानकमत्ता उधम सिंह नगर: जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारे में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो और षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब तक 9 षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा एक मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ गंडा की हरिद्वार में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौत हो चुकी है। वहीं एसआईटी टीम द्वारा 20000 के इनामी आरोपी सतनाम सिंह पुत्र जागीर सिंह को भारत नेपाल सीमा गौरीफंटा लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से तथा सुल्तान सिंह पुत्र इंदर सिंह को मैन्युअल इनपुट तथा सर्विलांस की सहायता से पिल्लू खेड़ा जिंद हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक लाख का इनामी एक मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सरबजीत सिंह की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमों का गठन कर दिल्ली, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश आदि जगहों पर दबिशें दी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त गणों के खिलाफ उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गंभीर एवं संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मामले में अभी गहनता से छानबीन, जांच और कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button