नियमित स्वास्थ्य जांच अति जरूरी : डॉ शर्मा
भिवानी, (ब्यूरो): जीएमसी हॉस्पिटल द्वारा श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री श्री सदानंद महाराज का सानिध्य रहा।
कैंप में 125 नागरिकों की गहन जांच व स्क्रीनिंग टेस्ट फ्री किए गए। कई पुरुष व महिलाओ में बिना कोई लक्षण के बावजूद हाई ब्लड शुगर व बल्ड प्रेशर भी काफी ज्यादा पाया गया । मरीजों को जरूरत के अनुसार दवाईयां भी बाटी गई। मेडिकल कैंप में डॉ नीतेश छाती रोग सुपर स्पेशलिटी, डॉ विश्वेंद्र सिंह , डॉ सुरेन्द्र, डॉ पूजा फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ, सूरज कुमार एलटी एवं पिंकी ने अपनी सेवाएं प्रदान की । जी एम सी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ एम .एल. शर्मा ने उपस्थित लोगों को एसे स्क्रीनिंग कैम्पस की अहमियत के बारे में विस्तार से बताया । स्वस्थ नागरिक को भी समय- समय पर नियमित स्वास्थ्य जांच करना अति जरूरी हैं ताकि शुरू में ही किसी लक्षण के बिना भी बीमारी का पता चल सके और समय पर इलाज किया जा सके। विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय समय पर लगाए जाने वाले ऐसे कैंपों मे जाकर ऐसी सुविधाओं का लाभ उठाना बहुत जरूरी है । इस अवसर पर डॉ राजेश शर्मा, गौरव ,केशव तथा श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के संवादारों ने भी कैंप को सफल बनाने में अहम योगदान दिया ।




