हरियाणा

कर्मचारियों को प्रताडि़त करना बंद करे अधिकारी: नरेंद्र दिनोद

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा रोडवेज वर्कस यूनियन के राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद, महासचिव पवन शर्मा ने बताया कि बीती 12 सितंबर को दिल्ली डिपो के महाप्रबंधक द्वारा चालक व परिचालक के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया कि आपने अपनी बस में क्षमता से अधिक सवारी बिठाई जिस कारण सवारियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी और सवारियों की जान जोखिम में डाली । जिसमें कर्मचारियों को लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए । हरियाणा रोडवेज वर्कस यूनियन द्वारा इस पत्र का घोर विरोध कर निंदा की । यूनियन के राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद और महासचिव पवन शर्मा डिपो प्रधान अनिल फोजी राजेश शर्मा अनील नागर ने बताया कि विभाग द्वारा बार बार कर्मचारियों के ऊपर अनावश्यक पत्र जारी करके दबाव ओर प्रताडि़त किया जाता है ,जोकि गलत है हम इसका विरोध करते है एक तरफ तो विभाग कर्मचारियों से विभाग हित में आय प्रति किलोमीटर बढ़ाने का दबाव डालते है। दूसरी तरफ जब चालक परिचालक विभाग हित में सवारियों को बस में चढ़ाते है तो दोनों ही सूरत में कर्मचारियों को विभाग द्वारा नोटिस व चार्जशीट किया जाता है जोकि सरासर गलत है। उन्होंने आला अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि कर्मचारी जब ईमानदारी से काम करता है तो उनको इस तरह अनावश्यक प्रताडि़त न किया जाए और विभाग इस बारे में स्पष्ट निर्देश जारी करे, ताकि कर्मचारी अपने कार्य को बिना किसी दबाव ओर ईमानदारी से कर सके और रोडवेज के अधिकारियों से भी कहना चाहते है कि भविष्य में अगर कोई भी किसी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत होती है तो उसकी जांच किए बगैर सीधे उसका निर्णय न करे। अगर जांच में जो भी कर्मचारी दोषी पाए तो ही उसे चार्जशीट करे और अगर शिकायतकर्ता दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए । रोडवेज प्रशासन इस बात पर संज्ञान ले अन्यथा हरियाणा रोडवेज का कर्मचारी किसी भी आंदोलन के लिए बाध्य होगा । जिसकी जिम्मेदारी रोडवेज प्रशासन की होगी ।

Related Articles

Back to top button