लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदाता सर्वोपरि : उपायुक्त कौशिक

भिवानी,(ब्यूरो): उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा द्वारा राज्य के मतदाताओं की सहूलियत के लिए विभिन्न सेवाएं शुरू की गई है। इन्हीं में से एक है केवाईसी (नो योर कैंडिडेट)। जिसके जरिए मतदाता अपने निकाय क्षेत्र के उम्मीदवारों के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकता है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने बताया कि लोकतंत्र में मतदाता सर्वोपरि होता है। मतदाता को सशक्त बनाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तकनीक के युग में बड़े कदम उठाए हैं। चुनाव में मतदाता अपने सभी उम्मदीवारों की प्रोफाइल को जान सकें, इसके लिए आयोग ने स्पेशल केवाईसी (नो योर कैंडिडेट) जैसी सुविधा की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट एसईसीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन के होम पेज पर जाकर केवाईसी (नो योर कैंडिडेट) म्युनिस्पल इलेक्शन 2025 सुविधा के माध्यम से कोई भी मतदाता प्रदेश में जारी निकाय चुनाव के संबंध में किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन में दर्ज की गई जानकारी को मोबाइल या लैपटॉप में देख सकते हैं। साथ ही नामांकन के समय दिए गए एफिडेविट को भी डाऊनलोड कर सकते हैं।