हरियाणा

एक व्यक्ति पर मां बेटों ने किया चाकू से हमला, जानें वजह

गुड़गांव: न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर मां बेटों द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल को सेक्टर-10 अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन वह गुड़गांव के ही पारस अस्पताल में इलाज कराने पहुंच गया। न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।

पुलिस के मुताबिक, न्यू कॉलोनी के रहने वाले संजय गाबा ने बताया कि वह करीब तीन साल से नीतू वर्मा व उसके दो बच्चों के साथ रिलेशनशिप में रहते हैं। जिस मकान में वह रहते हैं वह किराए का है। उन्होंने पुलिस को बताया कि करीब 12 दिन से नीतू उसे घर से चले जाने के लिए कह रही है। इस पर उन्होंने नीतू को बताया कि वह एक कमरे का मकान देख रहे हैं और अगले सप्ताह तक उसमें शिफ्ट हो जाएंगे। आरोप है कि नीतू उसे तुरंत ही घर से निकल जाने के लिए दबाव बनाने लगी और उसने अपने बच्चों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। नीतू के बेटे ने पहले उसके सिर पर बैट मारा और बाद में वह रसोई से चाकू ले आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया।

इतना ही नहीं उसके दूसरे नाबालिग बेटे ने भी उस पर चाकू से हमला कर दिया। खून से लथपथ होकर वह मौके से जान बचाकर भाग। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में सेक्टर-10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। थाना पुलिस की मानें तो शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button