उत्तर प्रदेश

बृजभूषण सिंह का इमोशनल गाने गाते हुए वीडियो वायरल, कहा- कौने नरेशवा के देशवा उजर गइले…

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को कैसरगंज से प्रत्याशी बनाए ...

गोंडा: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को कैसरगंज से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। बीजेपी ने अभी तक कैसरगंज पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इस बीच बृजभूषण शरण सिंह का एक इमोशनल गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो तीन महीने पहले का बताया जा रहा है।

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह तीन महीने पहले बेलसर ब्लॉक के सभागार में आयोजित नारी और शक्ति वंदन अधिनियम कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां इमोशनल गाना गाते हुए भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। “कौने नरेसवा कय देसवा उजड़ी गइले, केकरे दुवारिया न ठव ये बाबू तनी रुक जाइता हमरे गांव ये बाबू” ये इमोशनल गाना गाते हुए भाजपा सांसद का वीडियो अब वायरल हो रहा है। जहां पर उपस्थित महिलाओं को बीजेपी सांसद ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के बारे में जानकारी दी।

तीसरे चरण में इन राज्यों में होंगे चुनाव 
बता दें कि तीसरे चरण के दौरान जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें असम (4 सीटें), बिहार (5सीटें), छत्तीसगढ़ (7 सीटें), गोवा (2 सीटें), गुजरात (26 सीटें), कर्नाटक (14 सीटें), मध्य प्रदेश (8सीटें), महाराष्ट्र (11 सीटें), उत्तर प्रदेश (10 सीटें), पश्चिम बंगाल (4 सीटें), दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव (2 सीटें), जम्मू और कश्मीर (1 सीट) हैं। 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद, चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी। 13 मई को आंध्र प्रदेश की 25 सीटों और तेलंगाना की 17 सीटों पर मतदाता मतदान केंद्रों पर जाएंगे। 20 मई को पांचवें चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 49 संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे, जिनमें लद्दाख की एक सीट भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button