खाद्य आपूर्ति विभाग व सीएम फ्लाइंग ने मिठाइयों की दुकानों पर की छापेमारी, लिए सैंपल
भिवानी, (ब्यूरो): त्योहारी सीजन में घेवर, बर्फी, लड्डू, गुलाब जामुन, रसमलाई व अन्य मिठाइयों को देखकर भला कौन नहीं ललचाकर खाना चाहेगा, परन्तु सावधान हो जाईए। क्योंकि इन मिठाइयों में मिलावट या हाइजीन संबंधी समस्या हो सकती है। इसी को लेकर भिवानी में खाद्य सुरक्षा विभाग व सीएम फ्लाईंग ने शहर के हालु बाजार क्षेत्र में मिठाईयों की दुकानों पर छापेमारी की तथा मिठाईयों के सैंपल भी लिए।
भिवानी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया कि आज की छापेमारी त्यौहारी सीजन को देखते हुए की गई है तथा मिठाईयों के सैंपल लेने के साथ ही दुकानदारों को मिठाईयों को ढककऱ रखने व मच्छर-मक्खी से बचाकर रखने की एडवाईजरी भी जारी की है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वे मिठाईयां खरीदने से पहले उनकी गुणवत्ता को जांच ले, इससे वे मिठाईयां खाकर बीमार होने से बच जाएंगे। किसी भी प्रकार की मिठाइयों की गुणवत्ता को लेकर यदि कोई शिकायत होती है तो ग्राहक को चाहिए कि वो फूड सप्लाई विभाग को सूचित करे या संबंधित दुकानदार को मिठाई की गुणवत्ता को लेकर सूचित करें। ताकि त्योहारी सीजन में लोग उच्च गुणवत्ता की मिठाइयों का प्रयोग कर अपने त्यौहार को खुशी पूर्वक मना सकें। उन्होंने कहा कि आज जो सैंपल लिए गए है, उनकी रिपोर्ट 14 दिन में आ जाएगी। यदि उनकी रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो आगे की कानूनी प्रक्रिया विभाग अपनाएगा। गौरतलब है कि तीज-त्यौहार का सीजन अब शुरू हो गया है। सावन के मौसम में जहां घेवर व अन्य मिठाईयां खूब खरीदी व बेची जाती है, उनकी गुणवत्ता को लेकर अब खाद्य आपूर्ति विभाग सतर्क हो गया है, जिसके चलते यह छापेमारी कर सैंपल लिए गए है। आने वाले दिनों में तीज, शिवरात्रि, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन जैसे त्यौहार आने वाले है। इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह है। इन त्योहारों पर लोग अपने घर-परिवार के अलावा रिश्तेदारों के लिए मिठाईयां खरीदकर उन्हे भेंट करते है तथा त्यौहार को खुशी पूर्वक मनाते है।




