
भिवानी, (ब्यूरो): गांव सांगा में पढ़ते हुए राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने तीर चला कर किया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए ने कहा कि हरियाणा पहले मोटे खान और मोटे खेल जैसे कबड्डी कुश्ती बॉक्सिंग आदी के लिए जाना जाता रहा है लेकिन अब तीरंदाजी जैसे खेल में हरियाणा अपना वर्चस्व कायम कर रहा है उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए 2200 खेल नर्सरियों की स्थापना कर रही है जिसमें सरकार बच्चों के लिए हर सुविधा उपलब्ध करवाएगी । इस अवसर पर भाजपा कार्यालय सचिव एवं तीरंदाजी संगठन के जिला सचिव राजेश धनखड़ ने कहां की जिला अध्यक्ष रमेश ओला के आदेश अनुसार किसी भी खिलाड़ी को जिला तीरंदाजी संगठन की तरफ से कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी उन्होंने कहा आने वाले समय में भिवानी में जिला क्षत्रिय प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहेगा।