हरियाणा

फतेहाबाद में चोरी के मामले में पंजाब के 2 युवक गिरफ्तार, सोलर पैनल के स्टार्टर करते थे चोरी

फतेहाबाद : पुलिस ने चोरी के मामले में पंजाब के 2 युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों युवक खेत से सोलर पैनल और स्टार्टर चोरी करते थे। पुलिस ने चोरों के पास से एक स्टार्टर और एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया।

सोलर पैनल का स्टार्टर करते थे चोरी

जानकारी के अनुसार थाना सदर पुलिस ने गांव थेड़ी में खेत से सोलर पैनल का स्टार्टर चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान विक्रम पुत्र कृष्ण कुमार निवासी खैरा कलां, जिला मानसा, सुरेन्द्र कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी खैरां खुर्द के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक स्टार्टर और एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। इस मामले में  6 फरवरी को गांव थेड़ी निवासी कृष्ण कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार रात को अज्ञात चोर उसके खेत में घुस गए और वहां लगे ट्यूबवेल से सोलर पैनल के स्टार्टर चोरी कर ले गए हैं। सुबह जब वह खेत में गया तो उसे चोरी का पता चला। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की।

आरोपियों से की जा रही पूछताछ : एसएचओ

इस मामले में थाना सदर एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में पंजाब के 2 युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक स्टार्टर और एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button