दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में नामजद बदमाश बोला- ‘बाबा के यूपी में कदम नहीं रखेंगे हम’

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में बरेली जिले में दो बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है. दोनों बदमाशों की पहचान रामनिवास और अनिल के रूप में हुई है. इनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रामनिवास एनकाउंटर में पैर में गोली लगने घायल हो गया है. वहीं अनिल पुलिस टीम के सामने हाथ जोड़े जमीन पर पड़ा है और पुलिस से कह रहा है कि, “बाबा के यूपी में कभी नहीं आएंगे सर”.
बदमाशों की ये मुठभेड़ शाही थाना क्षेत्र के दुनका बिहारीपुर रोड के किच्छा नदी के पास एसओजी और पुलिस टीम से हुई. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली रामनिवास उर्फ दीपक निवासी बियावर राजस्थान घायल हो गया. रामनिवास पर 25000 का इनाम था और ये दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में पांचवा आरोपी था. इसके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, 4 जिंदा कारतूस 32 बोर और 4 खोका कारतूस 32 बोर बरामद हुआ है.
वहीं मुठभड़े में पकड़े गए दूसरे बदमाश की पहचान अनिल पुत्र सतीश निवासी सोनीपत के रूप में हुई. दिशा पाटनी केस में अनिल छठा आरोपी है. इसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 4 खोका कारतूस 315 बोर और 2 जिंदा कारतूस 315 बोर मिला है. ये दोनों एक बाइक पर सवार बिहारीपुर रोड से गुजर रहे थे, तभी पुलिस से इनकी मुठभेड़ हो गई.




