हरियाणा

रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने वितरित की सिलाई मशीन

भिवानी, (ब्यूरो): रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने स्थानीय कीर्ति नगर स्थित सांस्कृतिक सदन में जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीने वितरित की। इस अवसर पर क्लब सचिव रोटेरियन निकिता असीजा ने कहा कि क्लब सदा ही समाज की भलाई के कार्यों के लिए तत्पर रहता है। इसलिए आज जरूरतमंदों को सिलाई मशीन प्रदान की जिससे की वह अपनी आजीविका चला सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम में रोटेरियन लक्ष्मण गौड की भूमिका सराहनीय रही। सिलाई मशीन पाने वालों में पूजा, कविता, नेहा, लक्ष्मी, रजनी शर्मा, आशा, कविता, पारुल, सुमन और ममता शामिल थी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सदस्य डॉ बुद्धदेव आर्य ने किया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा सुषमा दीक्षित, प्रवीण असीजा, दुर्गा असीजा, अशोक कुमार, डॉ वी. बी. दीक्षित, डॉ प्रेम चराया, नीलम चराया, सी. पी. चावला, डॉ चंचल धीर, संजय, माणिक, निकुंज, धर्मवीर शिवरायण, डॉ सोनू वर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button