राजनीति

नागरिकों की छोटी से छोटी समस्या के समाधान के लिए संकल्पित है प्रदेश सरकार: जयसिंह वाल्मीकि

भिवानी, (ब्यूरो): वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व सिंचाई एवं जल संसाधन और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग की छोटी से छोटी समस्या के समाधान के लिए संकल्पित है। जिसके लिए प्रदेश भर में प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर कार्य दिवसों पर समाधान शिविर आयोजित किए जाते है, जिनमें अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए सख्त निर्देश दिए गए है। इसके अलावा राज्यसभा सांसद व केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी भी समय-समय पर लोगों के घर-द्वार पर ही जाकर उनकी समस्याएं सुनती है तथा मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश देती है। जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य प्रत्येक जन की मुश्किलों को दूर कर उनका समाधान करना है, जिसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। जयसिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यो से आज प्रत्येक वर्ग खुश है, क्योंकि पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है तथा जिनकी कोई समस्या है, उनका घर-द्वार पर ही पहुंचकर समाधान किया जा रहा है।
फोटो संख्या 23 बीडब्लयूएन 3
जयसिंह वाल्मीकि।

Related Articles

Back to top button