उत्तर प्रदेश

चोर समझकर भीड़ ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या, रेलवे लाइन के पास मिला शव, वीडियो से हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाओं के बीच संदिग्ध व्यक्तियों की पिटाई के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच रायबरेली से दिल दहला देने की घटना सामने आई है. यहां एक संदिग्ध व्यक्ति को चोर समझ कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा. इस पिटाई में युवक की मौत हो गई. बाद में लोगों ने युवक के शव को रेलवे लाईन के पास अर्धनग्न अवस्था में फेंक दिया.

मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव का है. यहां गुरुवार की रात के वक्त एक संदिग्ध व्यक्ति को गांव के लोगो ने पकड़ लिया. लोगों को लगा कि वो युवक है. उसे चोर समझ कर गांव वालों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. युवक पर पहले लात-घूंसे बरसाए गए.

फिर कुछ लोगों ने बेल्ट के साथ उसे पीटना शुरू कर दिया. युवक गिड़गिड़ाता रहा. मगर किसी को भी उस पर तरस न आया. वो उसे पीटते रहे. युवक ने इस बीच कई बार कहा- मैं चोर नहीं हूं. मगर लोगों के सिर पर जूं तक न रेंगी. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. वो युवक को कभी थप्पड़ मारते, कभी लात-घूंसे बरसाते तो कभी बेल्ट से उसे पीटते. इस कारण युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई.

वायरल वीडियो से खुला राज

यही नहीं, ग्रामीणों ने युवक के शव को रेलवे लाइन के पास अर्धनग्नअवस्था मे फेंक दिया. ताकि इसे हादसे का रूप दिया जा सके. मगर इस पिटाई का वीडियो वायरल हो गया था. जिसमें लोग उस युवक को बेरहमी से पीटते दिखे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पीटने वालों पर होगा एक्शन

वायरल वीडियो ने देखा जा सकता है कि किस तरह युवक को बेराहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हुई है. पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है. उन लोगों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने युवक को पीटा. पुलिस ने कहा- हम पिटाई करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ एक्शन लेंगे. वहीं, मृतक की भी पहचान की जा रही है. ताकि उसके परिजनों से संपर्क किया जा सके.

Related Articles

Back to top button