लगातार पांचवें बुधवार को एमपीएचडब्ल्यू वर्ग ने काले बिल्ले लगाकर किया टीकाकरण

भिवानी, (ब्यूरो): एमपीएचई एसोसिएशन भिवानी के जिला सचिव महिपाल ने बताया कि एनएचएम एमपीएचडब्ल्यू फीमेल की लंबित मांगें 4200 ग्रेड पे ,वॉशिंग अलाउंस ड्रेस अलाउंस ,रिटायरमेंट पर वित्तीय लाभ आदि मुख्य मांगों पर सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है । जिसके कारण सभी एमपीएचडब्ल्यू पुरुष व महिलाओं में रोष है। जिसको लेकर उन्होंने एसोसिएशन की राज्य प्रधान शर्मिला देवी के आह्वान पर जिला के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार पांचवें बुधवार को काले बिल्ले लगाकर विरोध जताते हुए टीकाकरण किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्दी उनकी जायज मांगों को लागू नहीं किया तो पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। एसोसिएशन के जिला प्रधान रविन्द्र कुमार ने कहा कि एमपीएचडब्ल्यू पुरुष व महिलाएं सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में सबसे ज्यादा कार्य करते हैं। उनकी मांगें समय पर पूरी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों का शीघ्र ही समाधान नहीं करती है तो एमपीएचडब्ल्यू पुरूष व महिलाएं आंदोलन करने पर लामबंद होंगी।




