हरियाणा

हलवासिया विद्या विहार ने तीज नृत्य प्रतियोगिता में मारी बाजी

भिवानी, (ब्यूरो): प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा तीज पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य समूह डांस प्रतियोगिता में हलवासिया विद्या विहार ने अपनी शानदार सामूहिक प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 20 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया, परंतु हलवासिया विद्या विहार की छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से लोक संस्कृति और समर्पण का ऐसा अद्भुत संगम प्रस्तुत किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्राओं को 11 हजार की नगद राशि, प्रमाणपत्र एवं विद्यालय को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय की नृत्य शिक्षिका कोमल सोनी को भी उनकी उत्कृष्ट मार्गदर्शन हेतु स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासक शमशेर सिंह अहलावत, प्रधानाचार्य विमलेश आर्य एवं उप-प्रधानाचार्य दीपक वशिष्ठ ने छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान किया। प्रशासक ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के भीतर छिपी कला और आत्मविश्वास को उजागर करती हैं। नृत्य शिक्षिका के साथ-साथ विद्यालय की अध्यापिका रेखा ठाकुर, शालिनी, शचि, नीतू शर्मा, कविता मेहता, निलम बत्रा एवं आरती ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका सहयोग और समर्थन प्रशंसनीय रहा। विद्यालय विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास, अमरिंदर कुमार, सुविरा गर्ग व वीणापाणी मेहता ने बच्चों को उनके उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।

Related Articles

Back to top button