हरियाणा

भिवानी में छेड़छाड़ और अपहरण केस का खुलासा, तीन आरोपी काबू

भिवानी। बहल क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से छेड़छाड़ और अपहरण के मामले में बहल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के सात दिन बाद तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो युवक सिधनवा गांव के और एक युवक गोकलपुरा गांव का है। मामले में किसान नेता रवि आजाद का भी नाम था। गिरफ्तार आरोपियों को लोहारू न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस उप अधीक्षक आर्यन चौधरी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच के लिए उनकी अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है। इस टीम में बहल थाना प्रभारी संजय कुमार, महिला निरीक्षक सरोज और हैड कांस्टेबल देवेंद्र शामिल हैं।

डीएसपी ने बताया कि 12 दिसंबर को मामले की शिकायत मिलने के बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। गिरफ्तार तीनों युवकों में नमित, मोहित निवासी सिधनवा और विकास निवासी गोकलपुरा है। डीएसपी ने बताया कि हालांकि प्राथमिकी में ये तीनों नामजद आरोपी नहीं थे लेकिन जांच में यह सामने आया कि वारदात के समय ये तीनों गाड़ी में मौजूद थे। इनमें से दो युवक किसान नेता रवि आजाद की टीम के सदस्य हैं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी नाबालिग लड़की करीब 15 से 20 दिन पहले गांव के बस स्टैंड पर वाहन की प्रतीक्षा कर रही थी तब एक इनोवा गाड़ी चालक ने उसे बहल छोड़ने का झांसा देकर बैठा लिया और रास्ते में उससे छेड़छाड़ की। पीड़िता ने बताया कि गाड़ी चालक ने अपना नाम रवि आजाद बताया और खुद को बड़ा किसान नेता कहा। 10 दिसंबर को पीड़िता के घर में बाड़े के पास रवि आजाद की गाड़ी में आए युवकों ने अपहरण करने की कोशिश की।

बहल पुलिस ने 12 दिसंबर को रवि आजाद के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट, पॉस्को एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

Related Articles

Back to top button