बिहार

पटना में खौफनाक मामला: घर से भागकर लिव-इन में रहने वाली प्रेमिका ने छत से कूदकर की आत्महत्या

बिहार के पटना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रेमी संग लिव-इन रिलेशन में रह रही युवती ने सुसाइड कर लिया. उसने मंगलवार को सुबह के समय छत से अचानक छलांग लगा दी. आवाज सुनकर मकान मालिक दौड़कर नीचे पहुंचे. उन्होंने तुरंत युवती के प्रेमी को भी सूचना दी. आनन-फानन में युवती को अस्पताल ले जाया गया. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

घटना दानापुर थाना क्षेत्र के नयाटोला की है. मृतका एकमा निवासी अनामिका तिवारी (20) थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस ने अनामिका के प्रेमी अभिराज कपनार कुमार आर्य को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

अभिराज कुमार सीवान के लक्ष्मण डुमरी का रहने वाला है. अभिराज का ननिहाल एकमा में है और वहीं रहकर उसने अपनी पढ़ाई की थी. इस दौरान उसकी दोस्ती अनामिका से हुई. बाद में दोनों में प्रेम हो गया. चार साल पहले दोनों घर से भाग गए थे.

मकान मालिक का फोन आया

अनामिका के प्रेमी अभिराज ने बताया कुछ महीने से दोनों नयाटोला में किराये के मकान में रह रहे थे. सोमवार को ही उन्होंने एक नई दुकान खोली थी. रात को वो दुकान में ही सो गया था. अभिराज ने बताया- मुझे मकान मालिक का फोन आया कि जल्दी घर आओ अनामिका छत से कूद गई है. जब पहुंचा तो घर के बाहर अनामिका गिरी थी, जिसके बाद हमने उसे लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभिराज ने बताया कि हम कोर्ट मैरेज के लिए कागजी कार्रवाई भी करवा रहे था.

युवती के परिजन नहीं पहुंचे

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. युवती के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हमने युवती के परिजनों को सूचना दे दी है. वो अभी तक पहुंचे नहीं हैं. मामले में जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button