खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में भिवानी बॉक्सिंग क्लब की महिला मुक्केबाजों ने जीते 7 पदक
भिवानी, (ब्यूरो): 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक भरतपुर (राजस्थान) में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में भिवानी बॉक्सिंग क्लब की महिला मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण , 2 रजत 1 कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है क्लब के मुख्य प्रशिक्षक द्रोणाचार्य अवार्डी जगदीश कोच ने बताया कि पदक जीतने वालों में तमन्ना बेनीवाल 50 किलो , रुचिका बेरवाल 54 किलो, ललित गुरेलिया 70 किलो, स्वेता 75 किलो ने स्वर्ण पदक, सुनीता सहारण 54 किलो, निशा कुमारी 75 किलो ने रजत पदक,नेहा गुलेरिया 57 किलो ने कांस्य पदक पदक शामिल है उन्होंने कहा की महिला मुक्केबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है
भिवानी बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष कमल सिंह प्रधान ने बताया की अब सभी मुक्केबाज आने वाली राष्ट्रीय मुक्केबाजी की तैयारी में जुट गए हैं जो 30 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक नोएडा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की जा रही है इस शानदार उपलब्धि पर कोषाध्यक्ष चंपा देवी, प्रशिक्षक जितेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, अनिल शेषमा, दीपक मोर ऋषि सांगवान तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों ने हार्दिक बधाई दी है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।




