पंजाब

सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो जनरल हुड्डा की कार को पंजाब पुलिस जीप ने मारी टक्कर, जानें क्या हुई कार्रवाई

पंजाब के मोहाली जिले में चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाइवे पर जीरकपुर फ्लाईओवर पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा की कार को एक पंजाब के किसी वीआईपी काफिले को एस्कॉर्ट कर रही पंजाब पुलिस की जीप ने टक्कर मार दी. घटना के बाद पुलिस जीप मौके से भाग गई. जनरल हुड्डा ने घटना के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी आपबीती बताई और कार्रवाई की मांग की है.इस पर पंजाब पुलिस प्रशासन की ओर से जांच शुरू की गई.

गुस्साए पुलिस चालक ने बाईं ओर से ओवरटेक करके जानबूझकर हमारी कार को दाहिनी ओर से टक्कर मार दी. उन्होंने घटना को जानबूझकर की गई टक्कर बताया और मुख्यमंत्री तथा डीजीपी से कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि ये लापरवाही और अहंकार वर्दी और विभाग की साख को नुकसान पहुंचाता है.

पंजाब डीजीपी ने दिया सोशल मीडिया पर जवाब

जनरल हुड्डा के ट्वीट के बाद, पंजाब के डीजीपी ने भी तुरंत सोशल मीडिया एक्स पर जवाब दिया है और इस पर कार्रवाई की जा रही है. डीजीपी ने लिखा कि जनरल डी एस हुड्डा और उनकी पत्नी को असुविधा के लिए हमें खेद है. ऐसा व्यवहार ऐसे अस्वीकार्य है और पंजाब पुलिस के मूल्यों के खिलाफ है. इस मामले में स्पेशल डीजीपी ट्रैफिक ए एस राय से संबंधित वाहनों और उन पर तैनात पुलिसकर्मियों की पहचान करने को कहा गया है.

Related Articles

Back to top button