एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

भारतीय तटरक्षक बल ने खंबात की खाड़ी में नौका में गंभीर रूप से घायल चालक दल के सदस्यी को सुरक्षित निकाला

नई दिल्ली, 5अप्रैल। भारतीय तटरक्षक स्टेशन पिपावाव ने 03 अप्रैल, 2024 को खंबात की खाड़ी में तट से 50 किलोमीटर दूर, पुष्कर राज नामक एक भारतीय मछली पकड़ने वाली नौका से 37 साल के गंभीर रूप से घायल मछुआरे को सुरक्षित निकाला। सूचना मिलने पर भारतीय तटरक्षक इंटरसेप्टर (घुसपैठ विरोधी) नौका सी-409 को भेजा गया और समुद्री बचाव उपकेंद्र, पीपावाव ने यह कार्रवाई की।

कार्रवाई स्थल पर पहुंचने पर इंटरसेप्टर नौका ने भारतीय मत्‍स्‍य नौका के साथ संपर्क किया और बताया गया कि मछुआरे के बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया है तथा उसका टखना अलग हो गया है। मरीज को इंटरसेप्टर बोट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। भारतीय तटरक्षक बल के चिकित्‍सा दल ने घायल मछुआरे का प्राथमिक उपचार किया और बाद में उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button