राष्ट्रीय

गर्लफ्रेंड के प्रेग्नेंट होने पर बॉयफ्रेंड ने चाकू से किया हमला, लॉज में हुई दर्दनाक वारदात

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या उसकी नाबालिग प्रेमिका ने एक लॉज में सोते समय की. नाबालिग प्रेमिका ने सोते हुए युवक यानी अपने प्रेमी के गले पर चार-पांच वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान मोहम्मद सद्दाम के रूप में हुई है.

मृतक मूल रूप से बिहार के किशनगंज का रहने वाला है. आरोपी नाबालिग बिलासपुर की रहने वाली है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. मामला रविवार रात का है. अपने प्रेमी की हत्या करके जब नाबालिग युवती अपने घर पहुंची तो उसकी मां की नजर उसके खून के धब्बों पर पड़ी. मां ने बार-बार पूछा तो युवती ने हत्या करने की बात बताई. ये सुनकर मां घबराई और बिलासपुर के कोनी थाने को इसकी जानकारी दी.

लबें समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग

इसके बाद कोनी थाने की पुलिस ने गंज थाने की पुलिस से संपर्क साधा. फिर गंज थाने की पुलिस लॉज में पहुंची. डुप्लीकेट चाबी से कमरा खुलवाया. लॉज के कमरे में युवक की लाश पड़ी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, नाबालिग युवती और मृतक युवक के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की अक्सर रायपुर में मुलाकात होती. फिर दोनों किसी होटल या लॉज में रुकते.

युवक अभनपुर में रहता था एमएस इंजीनियरिंग वर्कशॉप में काम करता था. शनिवार को भी दोनों ने मिलने की योजना बनाई. युवती बिलासपुर से ट्रेन से रायपुर आई. फिर दोनों स्टेशन से के पास ही एक लॉज गए. वहां कमरा लिया. रात में युवती ने युवक को बताया कि वो गर्भवती है. इस पर युवक ने कहा कि अभी उसकी पढ़ाई चल रही है. पढ़ाई पूरी होने तक वो कुछ नहीं कर सकता. मृतक युवक ने युवती पर गर्भ गिराने का दबाव बनाया.

गर्भ गिराने की बात से नाराज थी युवती

इसके बाद रविवार की सुबह दोनों ने लॉज से चेकआउट कर लिया, शाम को वापस लौटकर उसी लॉज में आए और कमरा लिया. रात में दोनों सो गए. लड़की गर्भ गिराने की बात से नाराज थी. देर रात वो उठी और चाकू से युवक पर कई चार-पांच वार किए, जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. युवक की हत्या करने के बाद युवती लॉज के कमरे को लॉक कर सुबह 5.30-6 बजे के बीच की ट्रेन से बिलासपुर वापस आ गई. कमरे की चाबी उसने रेलवे ट्रैक पर ही कहीं फेंक दी.

पुलिस पूछताछ में नाबालिग युवती ने बताया कि उसका प्रेमी अपने साथ चाकू लेकर आया था. उसने उसे गर्भवती होने की बात बताई थी तो उसने लॉज के बाहर उसी चाकू से उसे धमकी दी. इससे वो काफी डर गई. फिर वो प्रेमी के गुस्से को शांत करने के लिए उसे लेकर शहर में घूमी. रात में मौका पाकर उसने उसी के चाकू से उसे मार डाला.

Related Articles

Back to top button